इंडिया @75 के लिए नीति आयोग का ब्लूप्रिंट, सत्ता में लौटी मोदी सरकार तो यह होगा अजेंडा
हाइलाइट्स
- ‘स्ट्रैटजी फॉर न्यू इंडिया @75′ नाम से ब्लूप्रिंट को नीति आयोग ने किया तैयार
- हर परिवार को 24 घंटे बिजली, पानी और शौचालय के साथ पक्का घर देने का लक्ष्य
- ‘8%की दर से 2022-23 तक 4 ट्रिल्यन डॉलर की होगी भारतीय अर्थव्यवस्था’
- श्रम सुधारों को पूरा करने, महिला कार्यबल की भागीदारी बढ़ाने का दिया सुधाव
नई दिल्ली
हर घर को पक्का मकान, पानी कनेक्शन, शौचालय और 24×7 बिजली आपूर्ति, कुल कार्यबल के मौजूदा कुशल श्रम को 5.4 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करना, जलमार्ग के जरिए माल ढुलाई को दोगुना तक बढ़ाना, नैशनल हाईवेज की कुल लंबाई को दोगुना करना और भारतीय रेलवे के लिए अलग रेग्युलटेर की व्यवस्था।
यह कुछ ऐसे कदम हैं, जो सरकार पांच साल में 15 अगस्त, 2022 तक पूरा करना चाहती है, जब देश आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा होगा। अगले साल लोकसभा चुनाव में जीतकर दोबारा सत्ता में आती है तो इन लक्ष्यों को हासिल करना उसका मुख्य अजेंडा होगा।