हाल में NASA द्वारा मार्स 2020 रोवर्स का नाम निम्न में से किस नाम को चुना गया है?
(a) धीरज (Endurance)(b) तप (Tenacity)
(c) वादा (Promise)
d) दृढ़ता (Preservance)
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
5 मार्च, 2020 को मार्स 2020 रोवर का नाम ‘दृढ़ता’ (Preservance) की घोषणा वर्जीनिया प्रांत के बर्क में लेक ब्रेडॉक सेकंडरी स्कूल में एक उत्सव के दौरान नासा में विज्ञान मिशन निदेशालय के एसोसिएट प्रशासक थॉमस जुर्बचेन ने की।
इसे केप केनेवेरल एयर फोर्स स्टेशन फ्लोरिडा, यूएसए से लांच किया जायेगा।
18 फरवरी, 2021 कोमार्स 2020 रोवर्स की लैंडिंग मंगल ग्रह के सतह पर निर्धारित की गयी है। यह रोवर्स मंगल ग्रह के जेजेरोक्रेटर पर उतरेगा।
इस मिशन की अवधि लगभग एक मंगल वर्ष (लगभग 687 पृथ्वी दिवस) के बराबर है।
मार्स 2020 रोवर्स का मुख्य उद्देश्य है-
(i) मंगल ग्रह पर जीवन कि कितनी संभावनाएं हैं।
(ii) क्या मंगल पर कभी जीवन था।
(iii) यह रोवर मंगल की सतह पर उपस्थित मिट्टी/चट्टान आदि की खुदाई करके उसका नमूना एकत्रित करेगा। यह नमूना रोवर द्वारा मंगल की सतह पर छोड़ दिया जाएगा और भविष्य में जाने वाला अंतरिक्ष यान इस नमूने को धरती पर ले आएगा।
ध्यातव्य है कि मार्स 2020 रोवर के साथ सुपरकैम उपकरण भेजा जाएगा, जो चट्टान आदि को वाष्पित कर उसकी रासायनिक संरचना का विश्लेषण करेगा।