दिनांक 6 फरवरी पूर्वाहन 10:30 पर उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ अकादमिक संस्थान एवं ‘NAAC’ की ग्रेडिंग-A धारक “नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ” में संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित IAS/PCS परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन और करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके संयोजक परम आदरणीय प्रोफेसर डॉ पीके सिंह सर एवं उनके प्रिय शिष्य डॉ बी के दूबे (G S अकादमी) के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम किया गया, साथ ही विवेक सिंह (मार्गदर्शक आपदा प्रबंधन) के द्वारा नेशनल पीजी कॉलेज में सभी परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए सभी को G S अकादमी की कार्यशाला में आमंत्रित किया, एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया और सफल 10 स्टूडेंट्स को उपहार भी दिया गया।
आदरणीय पी के सिंह सर ने भी यह कहा कि यह लखनऊ की एक मात्र ऐसी संस्था है जिसका उद्देश्य केवल सफलता दिलाना है और ख़ास कर उन छात्रों को जो अपने मन मे एक सपना लिए जीते है पर आर्थिक रूप से कमजोर है, उनके लिए अब लखनऊ में एक प्रतिष्ठित संस्थान “G S अकादमी ” है ।।
यह संस्था लखनऊ में अपनी गुणवत्ता और प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है एवम पूर्ण रूप से समर्पित है, राजधानी का कोई भी स्टूडेंट अगर आर्थिक रूप से कमजोर है और वह सिविल सर्विसेस या अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहता है तो पैसा उसके आड़े नहीं आएगा। योजना में सिविल सर्विस की प्री-मेन्स की काेचिंग के लिए और वैकल्पिक विषय के लिए यह संस्था आपके साथ तत्पर है।

NEARBY

GROUP CONVERSATIONS

MORE CONTACTS (39)

Leave a Comment