पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज (Atmnirbhar Bharat Abhiyan Package) की घोषणा की थी। वहीं आज यानी 13 मई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) 20 लाख करोड़ के इस पैकेज (20 Lakh Crore Package) में किसको क्या मिलने वाला है।

Atam Nirbar Yojana 2020 की पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने और क्या कहा – 

Atmnirbhar bhart abhiyan को शुरू करने के साथ PM MODI ने उदहारण भी दिया  कि इस कोरोना संकट से पहले देश में एक भी PPE का उत्पादन नहीं होता था साथ ही  N-95 मास्क का भारत में नाममात्र उत्पादन होता था. आज स्थिति ये है कि भारत में ही हर रोज 2 लाख PPE और 2 लाख एन-95 मास्क बनाए जा रहे हैं. इसके साथ यह भी जिक्र किया कि जब गुजरात में भूकंप आया था तो कुछ नहीं बचा था. सिर्फ मलवा था. पर फिर शुरुआत हुई. गुजरात खड़ा हुआ, चलना शुरू किया और फिर रफ़्तार भी पकड़ी. Atmnirbhar bhart abhiyan को शुरू करने के लिए PM NARENDRA MODI ने देश को इस संकट के समय में मोटीवेट करने का  प्रयास भी किया. आइये जानते हैं और क्या कहा PM मोदी ने…
– हमारा सपना आत्मनिर्भर भारत.
– आत्मनिर्भर भारत बनने का सही समय है.
– 21वीं सदी भारत की हो यह हमारी जिम्मेदारी है.
– थकाना, हारना, टूटना मानव को मंजूर नहीं है.
– हमें बचना भी है और आगे बढ़ना भी है.
– राष्ट्र के रूप में हम अहम् मोड़ पर खड़े हैं.
– भारत ने आपदा को अवसर में बदल दिया है.
– भारत की प्रगति में विश्व प्रगति समाहित.
– भारत मानव जाती के कल्याण के लिए बहुत कुछ दे सकता है.
– जिंदगी और मौत की लड़ाई में भारत की दवाएं अहम.
– दुनिया का भरोसा कि भारत बेहतर कर सकता है.
– दुनिया ने भारत के कामों की तारीफ की.
– इंटरनेशनल सोलर एलायंस और योग दिवस भारत का विश्व का उपहार है.
– मानव जाति के कल्याण के लिए बहुत कुछ अच्छा दे सकता है.

video Link देखें-

https://youtu.be/5QBDa_AFfaA

Leave a Comment