UPCM योगी आदित्यनाथ ने ‘विकास एवं सुशासन के 30 माह’ पुस्तक का विमोचन किया

UPCM योगी आदित्यनाथ ने ‘विकास एवं सुशासन के 30 माह’ पुस्तक का विमोचन किया

लखनऊ (19 सितम्बर, 2019)।
UPCM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले ढाई वर्षाें में उत्तर प्रदेश को प्रत्येक क्षेत्र में एक नई पहचान मिली है। सुशासन और विकास को एक नया आयाम मिला है। 14 वर्ष के वनवास के बाद प्रदेश में बनी वर्तमान सरकार के पास अपार चुनौतियां थी। उन चुनौतियों को टीम वर्क के साथ अवसरों में बदलने का कार्य राज्य सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि विगत ढाई वर्षाें में प्रदेश को आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मार्गदर्शन भी प्रदेश सरकार को मिला, जिसका परिणाम रहा राज्य तेजी से विकास की ओर अग्रसर हुआ।



मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास में आयोजित प्रेसवार्ता ‘विकास एवं सुशासन के 30 माह’ को सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ.प्र. द्वारा प्रकाशित ‘विकास एवं सुशासन के 30 माह’ पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि ढाई वर्षाें में हुए कामों से उत्तर प्रदेश के पर्सेप्शन में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश की 23 करोड़ जनता का विश्वास अर्जित किया है। इसी के दृष्टिगत जाति, मत, मजहब से ऊपर उठकर गांव, गरीब, किसान, मजदूर को केन्द्रित कर योजनाएं बनायी गयी हैं।
Full Details

Leave a Comment