लखनऊ के युवाओं को कैरियर की सही राह दिखाने और कॉम्पटीशन एग्जाम को लेकर मार्गदर्शन के लिए चरक डिग्री कॉलेज के सहयोग से जीएस एकेडमी की तरफ से एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया ।

वर्कशॉप में डॉ अनुराधा त्रिपाठी ( HOD बीएड एजुकेशन) और जीएस कोचिंग सेंटर के डॉ बी के दूबे ने छात्र छात्राओं को उनके कैरियर से सम्बंधित कई सवालों के जवाब दिए । कई युवा अपने कैरियर को बहुत कन्फ्यूज थे उनको उनके इंटरेस्ट के हिसाब से सही फील्ड में कैरियर बनाने के लिए मार्गदर्शित किया । वर्कशॉप में मौजूद छात्र छात्राएं इस कार्यक्रम को लेकर बड़े उत्साहित नजर आये । सिविल सर्विसेज के एग्जाम की तैयारी, सही कोचिंग सेंटर का चुनाव, तैयारी के लिए चुने जाने विषय ऐसे बहुत से सवाल उनके मन मे थे डॉ अनुराधा त्रिपाठी और दुबे सर ने इन सभी छात्र छात्राओं का डर दूर करते हुए उन्हें बताया कि अगर लक्ष्य को लेकर जुनून और उत्साह कड़ी मेहनत का इरादा है तो आपको भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने से कोई नही रोक सकता ।

इस वर्कशॉप में एक कम्पटीशन भी हुआ । डॉ सतीश चंद्र , डॉ सीमा शुक्ला ( HOD केमिस्ट्री) डॉ के त्रिपाठी (प्रोक्टर) ने भी सभी छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन दिया । चरक डिग्री कॉलेज शिक्षकों की तरफ से जीएस अकादमी के इस तरह के वर्कशॉप की प्रशंसा करते हुए इसे आगे भी जारी रखने का आग्रह किया । इस कम्पटीशन में सफल होने वाले 10 छात्रों को सम्मानित भी किया गया । दुबे सर ने वर्कशॉप में मौजूद छात्र छात्राओं को जीएस एकेडमी की तरफ से आगे आयोजित होने वाले वर्कशॉप में शामिल होने का ऑफर भी दिया ।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना सपने ज्यादातर युवा देखते हैं । लेकिन सही मार्गदर्शन, सही कोचिंग न मिलने के चलते तो कई कमजोर आर्थिक स्थित होने के कारण इस सपने को पूरा नही कर पाते । लेकिन जीएस अकादमी जो कि सिविल सर्विसेज के एग्जाम के लिए बेहतरीन कोचिंग सेंटर बनकर उभरी है, इस एकेडमी में हर सब्जेक्ट के बेहतर फेकल्टी है ।आर्थिक रुप से कमजोर युवाओं को भी उनके सपनो को पूरा करने में जीएस एकेडमी मदद कर रही है प्री मेंस और सब्जेक्ट की बेहतर कोचिंग जीएस एकेडमी करवा रही है ।

Leave a Comment